shlovi sports
Add more content here...

Centurion Test South Africa made 301 runs Pakistan Babar Azam | सेंचुरियन टेस्ट- साउथ अफ्रीका ने 301 रन बनाए: मार्करम और कोर्बिन बॉश शतक से चूके; दूसरी पारी में पाकिस्तान 88/3

सेंचुरियन4 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

कगिसो रबाडा को दूसरी पारी में 1 विकेट मिला। उन्होंने सईम अयुब को बोल्ड किया।

साउथ अफ्रीका और पाकिस्तान के बीच सेंचुरियन के सुपरस्पोर्ट पार्क स्टेडियम में पहला टेस्ट खेला जा रहा है। शुक्रवार को साउथ अफ्रीका ने पहली पारी में 301 रन बनाए और 90 रन की बढ़त ली। टीम से ऐडन मार्करम ने 89 और कोर्बिन बॉश ने 81 रन बनाए।

दिन का खेल खत्म होने तक पाकिस्तान ने दूसरी पारी में 3 विकेट खोकर 88 रन बना लिए। पाकिस्तान ने पहली पारी में 211 रन बनाए थे, टीम फिलहाल 2 रन से पीछे है। बाबर आजम 16 और सऊद शकील 8 रन बनाकर नॉटआउट रहे।

मार्करम-बावुमा ने फिफ्टी पार्टनरशिप की साउथ अफ्रीका ने दूसरे दिन 82/3 के स्कोर से आगे खेलना शुरू किया। ऐडन मार्करम ने 47 और टेम्बा बावुमा ने 4 रन के स्कोर से अपनी पारी आगे बढ़ाई। दोनों टीम को 100 रन के पार ले गए, बावुमा 31 रन बनाकर आउट हुए और उनकी मार्करम के साथ 70 रन की पार्टनरशिप टूटी।

टेम्बा बावुमा ने ऐडन मार्करम के साथ 70 रन की पार्टनरशिप की।

मार्करम एक एंड पर टिक गए बावुमा के बाद डेविड बेडिंघम 30, काइल वेरियन 2 और मार्को यानसन भी 2 रन बनाकर आउट हो गए। टीम ने 191 रन के स्कोर पर 7 विकेट गंवा दिए। यहां मार्करम एक एंड पर टिके थे, उन्हें कोर्बिन बॉश का साथ मिला और स्कोर 200 के पार पहुंचा। दोनों ने टीम को बढ़त भी दिलाई, मार्करम फिर 89 रन के स्कोर पर आउट हो गए।

बॉश ने टीम को 300 के पार पहुंचाया 213 रन पर 8 विकेट गिरने के बाद भी साउथ अफ्रीका 301 रन तक पहुंच गया। कोर्बिन बॉश ने कगिसो रबाडा के साथ 41 और डैन पैटरसन के साथ 47 रन की पार्टनरशिप की। रबाडा 13 और पैटरसन 12 रन बनाकर आउट हो गए। बॉश 81 रन बनाकर नॉटआउट रहे, उन्होंने पारी में 15 चौके लगाए।

पाकिस्तान से खुर्रम शहजाद और नसीम शाह ने 3-3 विकेट लिए। आमेर जमाल को 2 विकेट मिले। 1-1 सफलता मोहम्मद अब्बास और सईम अयुब को भी मिली।

कोर्बिन बॉश ने 81 रन की पारी खेली।

पाकिस्तान दूसरी पारी में 2 रन से पीछे पाकिस्तान पहली पारी में 90 रन से पीछे रही। टीम ने दूसरी पारी में 3 विकेट खोकर 88 रन बना लिए, इसलिए टीम अब भी 2 रन से पीछे हैं। बाबर आजम और सऊद शकील नॉटआउट लौटे। अयुब 28, कप्तान शान मसूद 28 और कामरान गुलाम 4 रन बनाकर आउट हुए। मार्को यानसन ने 2 और कगिसो रबाडा ने 1 विकेट लिया।

सईम अयुब 28 रन बनाकर बोल्ड हुए।

पहले दिन पाकिस्तान 211 पर ऑलआउट

कोर्बिन बॉश ने 4 विकेट लिए।

सेंचुरियन में गुरुवार को पाकिस्तान ने टॉस जीतकर बैटिंग चुनी। कामरान गुलाम ने फिफ्टी लगाई, बाकी बैटर्स 30 रन से ज्यादा का स्कोर नहीं बना सके। टीम 211 रन ही बना सकी। साउथ अफ्रीका से कोर्बिन बॉश ने 4 और डैन पैटरसन ने 5 विकेट लिए। पढ़ें पूरी खबर…

खबरें और भी हैं…

Leave a Comment