shlovi sports
Add more content here...

Andhra Cricket Association will give ₹25 lakh to Nitish UPDATES | नीतीश को आंध्र क्रिकेट एसोसिएशन ₹25 लाख देगा: अध्यक्ष बोले- हमारे लिए खुशी का पल; गावस्कर ने कहा- इतिहास की महान पारियों में से एक

स्पोर्ट्स डेस्क19 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

नीतीश रेड्डी आंध्र के लिए डोमेस्टिक क्रिकेट खेलते हैं।

मेलबर्न टेस्ट में शतक लगाकर भारत की वापसी कराने वाले नीतीश रेड्डी को आंध्र क्रिकेट एसोसिएशन (ACA) 25 लाख रुपए कैस प्राइज देगा। शनिवार को नीतीश ने अपने करियर की पहली सेंचुरी लगाई। वे अभी भी 105 रन पर नाबाद हैं।

ACA अध्यक्ष केसिनेनी शिवनाथ ने कहा, यह आंध्र क्रिकेट एसोसिएशन के लिए खुशी का पल है। आंध्र के नीतीश भारत के लिए टेस्ट और टी-20 में अच्छा परफॉर्म कर रहे हैं। सम्मान के रूप में, नीतीश को 25 लाख रुपए की पुरस्कार राशि दी जा रही है।

नीतीश ने ऑलराउंडर वॉशिंगटन सुंदर के साथ आठवें विकेट के लिए 127 रन जोड़े।

इतिहास की महान पारियों में एक: गावस्कर 21 वर्षीय रेड्डी के शतक की मदद से भारत ने तीसरे दिन स्टंप्स तक 9 विकेट खोकर 358 रन बना दिए। पूरी सीरीज में शानदार प्रदर्शन करने वाले रेड्डी ने चौथे टेस्ट में भी शानदार पारी खेली। उनकी पारी को पूर्व क्रिकेटर सुनील गावस्कर ने भारत के टेस्ट इतिहास की महान टेस्ट पारियों में से एक बताया है।

मुश्किल हालात में सेंचुरी लगाई नीतीश ने मेलबर्न टेस्ट के तीसरे दिन टीम इंडिया को मुश्किल हालातों से बाहर निकाला और इंटरनेशनल करियर का पहला शतक (105* रन) जमा दिया। नीतीश जब बैटिंग करने आए तब टीम के पहली पारी में 6 विकेट गिर चुके थे। नीतीश ने ऑलराउंडर वॉशिंगटन सुंदर के साथ मिलकर 127 रन की साझेदारी की।

सीरीज में भारत के लिए सबसे ज्यादा रन नीतीश ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पहले टेस्ट में ही डेब्यू किया था। पर्थ टेस्ट की पहली पारी में नीतीश ने सबसे ज्यादा 41 रन बनाए थे। दूसरी पारी में भी उन्होंने 38 रनों की तेज नाबाद पारी खेली थी। एडिलेड टेस्ट की दोनों पारियों में उन्होंने 42-42 रन बनाए थे। नीतीश के बल्ले से इस सीरीज की 6 पारियों में 284 रन आ गए हैं और वह सीरीज में भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं।

खबरें और भी हैं…

Leave a Comment